टुडे न्यूज़
28 को पीएम लगाएंगे भाजपा की टिकटों पर अंतिम मुहर, 29 सितंबर को होगी लिस्ट जारी
पार्टी ने साफ किया- किसी भी नेता के परिजन को नहीं मिलेगा टिकट

हिसार टुडे
भारतीय जनता पार्टी 29 सितंबर को अपने सभी 90 प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। आज से तीन दिनों तक पार्टी नई दिल्ली में ही सभी तरह की गतिविधियां चलेंगी। बुधवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला और सीएम समेत अन्य नेताओं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बैठक कर टिकटों पर चर्चा की। जिसमें लगभग सभी सीटों के लिए नाम फाइनल कर लिए गए हैं। अब 28 सितंबर को पीएम मोदी वापस लौटकर नामों पर अंतिम मुहर लगाएंगे। पीएम से स्वीकृति मिलते ही 29 सितंबर को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। अब तक पार्टी तीन सूची जारी करने की बात कह रही थी, लेकिन पार्टी ने अब एक साथ सूची जारी करने का निर्णय लिया है। वहीं पार्टी की तरफ स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी नेता के परिजन को टिकट नहीं दिया जाएगा। बैठक में यह बात फिर दोहराई गई कि मेयर, चेयरमैन आदि को भी टिकट नहीं मिलेगा।
पैनल में सभी 47 विधायकों के नाम
भाजपा चुनाव समिति ने अपने पैनल में पार्टी के वर्तमान सभी 47 विधायकों के नाम भेजे हैं। कई सीटों पर एक तो कई पर दो, तीन व चार नाम भी शामिल हैं। अब पार्टी को तय करना है कि पैनल के नामों के आधार पर टिकट देनी है या कुछ विधायकों की टिकट कटनी है। करीब 16 विधायकों की टिकट पर तलवार लटकी है।