टुडे न्यूज़हिसार
धांसू नंदी गौशाला व गौशाला में भूख, प्यास व बीमारी से गौवंश बन रहा काल का ग्रास: राजेश हिन्दुस्तानी
हिन्दुतानी ने आज अपने साथियों सतीश सोनी, गौरव, मनोज कुमार, धीरज पुलानी के साथ धांसू रोड स्थित नंदी गौशाला व गौशाला का दौरा किया।

हिसार टुडे।
हिन्दुतानी ने आज अपने साथियों सतीश सोनी, गौरव, मनोज कुमार, धीरज पुलानी के साथ धांसू रोड स्थित नंदी गौशाला व गौशाला का दौरा किया। सबने वहां हालात को देखा जहां नंदी व गायों की दशा बेहद खराब है। धूप में खड़े पशु चारे, पानी व उपचार के अभाव में मर रहे हैं। नगर निगम शहर से गौवंश को उठाकर उठाकर और उन्हें ढूंसकर गऊशालाओं में भेज देता हैं वहां उनकी देखभाल के साधन अपर्याप्त होने से मरकर ही उनकी संख्या घटती जाती है।
धांसू गांव की गौशाला के संचालक ने तो हिन्दुस्तानी व उनके साथियों के साथ बेहद खराब, निराशाजनक व धमकी भरा व्यवहार किया। उन्होंने प्रशासन, सरकार व जनता से मांग की कि वे गऊशालाओं में गौवंश की हर संभव सहायता करे ताकि वे भूख, प्यास व उपचार के अभाव में दम न तोड़ें। ज्ञात रहे कि हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में राजीव नगर में सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक शुद्ध पेयजल, जलघर की सफाई व टूटी दीवारों को ठीक कराने, राजीव नगर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर या धर्मशाला, शांति नगर, राजीव नगर से सैक्टर 1-4 तक सडक़ व सफाई व कूड़ा उठाने, स्ट्रीट लाइट की मांगों को लेकर 1158 दिनों से धरना जारी है। सरकार, प्रशासन व विधायक को जगाने हेतु सायं 5 से 6 बजे तक भजन-कीर्तन व प्रार्थना जारी है वहीं धरने पर हिन्दुस्तानी करीब रात्रि 10 बजे तक रहते हैं। फेसबुक पर हिन्दुस्तानी की मुहिम से 5 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं व धरने को 38 माह होने को हैं लेकिन शासन-प्रशासन की हठधर्मिता व नाकामी से शहर की जनता अब भी दूषित पानी पीने को मजबूर है व शुद्ध पेयजल से महरूम है।
हिन्दुस्तानी की अध्यक्षता में राजीव नगर में धरने का मनीराम गुर्जर, साहिल यादव, नारायण मीणा, नीलेश, धीरज पुलानी, विकास सैनी, अजीत सिंह, रामचंद्र, राकेश, मुकेश, लक्ष्मी, दयावंती, अमरजीत कौर, मोनिका, मुन्नी देवी व शीना आदि ने समर्थन किया।