टुडे न्यूज़
सोलर इन्वर्टर पर सब्सिडी के लिए करें सरल पोर्टल पर आवेदन
सोलर इन्वर्टर पर सब्सिडी के लिए करें सरल पोर्टल पर आवेदन

भिवानी। नव और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा जिला में जिन लोगों ने इंवर्टर लगा रखा है उनके लिए 300 वॉट के 12 सौलर इंवर्टर चार्जर व 500 वाट के 6 सौलर इंवर्टर चार्जर के आवेदन आमंत्रित किए है। सरल पोर्टल पर 20 जून तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते है।
ये जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एंव परियोजना अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 300 व 500 वॉट के सौलर इंवर्टर चार्जर को लगभग 40 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 300 वॉट के सौलर इंवर्टर चार्जर की कीमत लगभग 15 हजार रूपये है, इस पर अनुदान लगभग 6 हजार रूपये दिया जाएगा तथा 500 वॉट के सौलर इंवर्टर चार्जर की कीमत लगभग 22 हजार रूपये है,
इस पर अनुदान लगभग 10 हजार रूपये दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थियों को विभाग के मानकों के अनुसार विभाग पैनलबद्ध कंपनियों से उक्त प्रणाली स्थापित करवानी होगी। अधिकारी जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते है।