हिसार जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्रोई ने कहा कि कांग्रेस की हालत आज इस कदर खराब चुकी है कि वो प्रदेश में जीत की नहीं, बल्कि अपनी जमानत बचाने की लड़ाई लड़ रही है। हिसार में कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्रोई भी इससे अछूते नहीं है और वे अपनी जमानत बचाने के साथ साथ तीसरे नंबर के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसका एकमात्र कारण यही है कि कांगे्रस प्रत्याशी एवं उनके पिता ने हमेशा हिसार लोकसभा क्षेत्र की अनदेखी की है। यहां तक की जो ग्रांट एक सांसद को अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलती है, कुलदीप बिश्रोई ने वह ग्रांट खर्च करने में भी नाकाम साबित हुए। एडवोकेट बिश्रोईने कहा कि सांसद दुष्यंत चौटाला ने न केवल अपनी सांसद निधि, बल्कि पूर्व में रहे माननीय सांसदों की लैप्स हुई ग्रांट वापस लाकर हिसार के विकास में खर्च की है। एडवोकेट बिश्रोई ने कांग्रेस प्रत्याशी से सवाल किया कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई द्वारा खर्च न की गई ग्रांट को अगर दुष्यंत ने प्रयास करके हिसार में विकास कार्यों पर खर्च कर दी तो उनके पेट में मरोड़े क्यों लग रहे हैं। अच्छा तो यह होता कि हिसार में कांग्रेस प्रत्याशी के पिता व दादा की ग्रांट को सांसद दुष्यंत द्वारा खर्च करने पर उनकी सराहना करते। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा घोषित स्वयंभू घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए एडवोकेट बिश्रोई ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को पहले तो अपने पिता के द्वारा एक सांसद के तौर पर किए गए कार्यों के बारे में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।