हिसार, 11 मई: हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लोकसभा क्षेत्र में प्रभावशाली पूनिया खाप ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी। पूनिया खाप के हिसार लोकसभा क्षेत्र में लगभग सवा लाख से अधिक वोट है, और खाप पदाधिकारियों ने बैठक करके एकमत से भव्य बिश्नोई को वोट देने का ऐलान किया।
खाप के प्रवक्ता वजीर सिंह पूनिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से खाप पदाधिकारी इस बात पर विचार-विमर्श कर रहे थे कि लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को समर्थन किया जाए। इसके लिए पदाधिकारी व सदस्य की राय मांगी गई। खाप ने भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह व उनके पिता चौ. बीरेन्द्र सिंह को विकास विरोधी बताया वहीं इनेलो की दो फाड़ होने के बाद इनेलो व जेजेपी को समर्थन देने लायक नहीं माना। बैठक में कहा गया कि चौ. बीरेन्द्र सिंह ऐसे व्यक्ति है जो चुनाव जीतने या किसी मंत्रीमंडल में मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना तो दूर, क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने पर भी ध्यान नहीं देते और क्षेत्र में आकर गाड़ी का शीशा नीचा करके किसी से बात तक करना जरूरी नहीं समझते। उन्होंने कहा कि लंबे विचार-विमर्श के बाद पूनिया खाप ने कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को युवा, योग्य, सुशिक्षित व हिसार लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए विजन रखने वाला मानते हुए भव्य को समर्थन देने का ऐलान किया। बैठक में समाज के लोगों से अपील की कि गई कि वे मतदान में हिस्सा अवश्य लें और अपना एक-एक कीमती वोट भव्य बिश्नोई को देकर हिसार लोकसभा क्षेत्र के विकास के द्वार खोलें।