खेलकूदटुडे न्यूज़नई दिल्ली
श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
अपने आखिरी वनडे मुकाबले में 3 विकेट और अपनी टीम को जीत दिलाकर लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

हिसार टुडे । नई दिल्ली
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट 338 विकेट और अपने आखिरी वनडे मुकाबले में जीत के साथ विदाई किसका सपना नहीं होता. श्रीलंकाई क्रिकेट के लिजेंड लसिथ मलिंगा को बीती रात श्रीलंकाई टीम ने विजयी विदाई दी.
मेजबान टीम ने 91 रनों से मुकाबला जीतकर मलिंगा को दमदार विदाई दी. मैच के बाद मलिंगा ने कहा, ‘मेरे कप्तान मुझसे विकेट लेने की उम्मीद करते हैं. मैंने अपने पूरे करियर में अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि युवा गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करेंगे क्योंकि क्रिकेट में हर कोई आगे नहीं जा सकता. आपको मैच-विनर बनना पड़ेगा.
मलिंगा ने कहा, ‘मैं भविष्य में यही देखना चाहता हूं. इन युवा गेंदबाजों को मैच जीतने वाला प्रदर्शन करना होगा जिससे लोगों को कहना पड़े कि यह एक मैच विनर गेंदबाज है. हमारे पास कुछ गेंदबाज हैं और हमें उनकी देखभाल करनी होगी.