खेलकूदटुडे न्यूज़भिवानी
ऑल इण्डिया टेनिस चैंपियनशिप में ध्रुव व अनंत रहे प्रथम स्थान पर
बिटस स्कूल के निदेशक एवं पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने सभी खिलाडिय़ों का सहर्ष स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

हिसार टुडे ।भिवानी
बिटस इन्टरनेशनल स्कूल की एक्सट्रीम टेनिस अकादमी के खिलाड़ी ध्रुव घणघस ने 16 सितंबर को रोहतक में आयोजित ऑल इण्डिया टेनिस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डबल्स में ध्रुव व खिलाड़ी अनंत जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 18 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय विद्यालय चैंपियनशिप में अंडर 19 में एक्सट्रीय टेनिस अकादमी के खिलाड़ी अनंत जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ी अनंत जैन का चनय नेशनल प्रतियोगिता के किया गया। खिलाडिय़ों ने अपनी सफलका का श्रेय अकादमी कोच शैलेन्द्र मान को दिया। बिटस स्कूल के निदेशक एवं पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने सभी खिलाडिय़ों का सहर्ष स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाडिय़ों की जीत पर कोच शैलेन्द्र मान ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी ध्रुव व अनंत पूर्णतया खेल को समर्पित हैं।