हिसार। कैमरी रोड स्थित एकलक्ष्य एकेडमी के चार शूटिंग खिलाडियों का चयन नैशनल शूंटिग चैपियनशिप के लिए किया गया है। एकेडमी के सीनियर कोच मनोज परमार ने बताया कि अभी चैन्नई में 1 से 7 सितंबर तक प्री नैशनल शूटिंग चैपियशिप का आयोजन किया गया जिसमें उनके हिसार के चार खिलाडियों का चयन किया गया है। इनमे मोहित, नवीन कुमार, चिराग, ज्योति यादव शामिल है। कोच मनोज ने बताया कि चारो खिलाडी दिसंबर माह में दिल्ली के करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित नैशनल शूटिंग चैपियनशिप में भाग लेगें।