टुडे न्यूज़सिरसा
प्रदीप रातुसरिया विधायक बनकर करेंगे जनता की सेवा: वैशाली रातुसरिया
वार्ड नंबर 8 में प्रदीप रातुसरिया की पत्नी वैशाली रातुसरिया को लड्डूओं से तोला

हिसार टुडे |सिरसा
विधानसभा सिरसा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप रातुसरिया का जनसंपर्क अभियान निंरतर गति पकड़ रहा है। एक तरफ जहां डोर टू डोर प्रचार हो रहा है, वहीं लोग लड्डूओं से तोलकर उनकी जीत को पक्का कर रहे है। इसी कड़ी में प्रदीप रातुसरिया की पत्नी वैशाली रातुसरिया शहर के वार्ड नंबर 8 में बजाज स्वीट्स वाली गली में पहुंची, जहां वार्ड वासियों ने उनका अभिनंदन करने के साथ साथ लड्डूओं से भी उन्हें तोला। इस मौके पर सुखविंद्र बराड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जनता के हित सुरक्षित है। मनोहर सरकार ने सिरसा को विकास की दृष्टि से आगे लाने का सराहनीय प्रयास किया। अगर सिरसा से भाजपा का विधायक बनेगा तो यकीनन सिरसा और तेज गति से विकास की पटरी पर दौड़ेगा। लोग अब सिरसा विधानसभा में कमल खिलाने का मन बना चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदीप रातुसरिया बेदाग छवि के दमदार व्यक्ति है और वे सिरसा के हितों की आवाज उठाने में भी पूरी तरह से सक्षम है। वैशाली रातुसरिया ने इस प्यार व स्नेह के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि सत्ता को हासिल करना कभी भी रातुसरिया परिवार के लिए अहम् नहीं रहा, बल्कि राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानते हुए रातुसरिया परिवार निरंतर आगे बढ़ रहा है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनके पति प्रदीप रातुसरिया पर विश्वास जताते हुए उसे सिरसा के चुनावी रण में उतारा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदीप रातुसरिया इस रण में विजयी होकर विधानसभा में पहुंचकर सिरसा के हितों की आवाज उठाउंगा। इस दौरान वार्डवासियों ने वैशाली रातुसरिया को लड्डूओं से तोलकर भारी मतों से विजयी दिलाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर पप्पू ठेकेदार, जसविंद्र सिंह, राजसिंह मट्टू, गुलशन मेहता, गुरप्रीत, रामकिशन ठेकेदार, स. कुक्कड़ सिंह, आशा जैन, उमेश जैन, बाली प्रधान, दर्शन सिंह, शांति, चंपा देवी, पुष्पा मित्र, शिंगारा सिंह, मेजर सिंह, सतपाल मेहता, रमेश जैन, बाबूलाल सैनी, रामजीदास भाटिया, मेजर सिंह, हरिशंकर, उमेश कुमार, डॉ. एमआर चावला भी मौजूद थे।