टुडे न्यूज़सिरसा
डॉ. रचना सांगवान बनी इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष
इनर व्हील क्लब सिरसा मिडटाउन डिस्ट्रिक 309 द्वारा एक निजी होटल में इंस्टालेशन व क्लोजिंग सेरमनी का आयोजन किया गया,

हिसार टुडे।सिरसा
इनर व्हील क्लब सिरसा मिडटाउन डिस्ट्रिक 309 द्वारा एक निजी होटल में इंस्टालेशन व क्लोजिंग सेरमनी का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की सभी महिलाएं मौजूद थी। कार्यक्रम में क्लब द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया। इस दौरान वर्ष 2019-20 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. रचना सांगनवान को प्रधान, डॉ. रुपाली जिंदल को सचिव, रीतू बांसल को कोषाध्यक्ष, साधना जैन को आईएसओ, रुपिंद्र कौर को ऑडिटर, अंजू डूमरा को एमएमसीसी चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वाहन का विश्वास दिलाते हुए क्लब के आगामी कार्यों को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अनुभा अरोड़ा व उनकी टीम को अच्छे कार्यकाल के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में सदस्य मौजूद थी।