चाहत गाेयल को सम्मानित करते नप अध्यक्ष रणधीर सिंह।
Hisar Today
सिरसा, 21 सितंबर। खेल से लेकर प्रशासनिक सेवा तक हरियाणा की बेटियां आज देश के उदाहरण बनती जा रही हैं और बेटियों की सफलता ने समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। यह बात नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने रविंद्र गोयल की पुत्री चाहत गोयल को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सिरसा की बेटी चाहत जिला सिरसा का नाम रोशन कर रही है और अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनती जा रही है। नप कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने जीडी गोयकां की 5वीं कक्षा की छात्रा 9 वर्षीय चाहत गोयल को खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर श्री कृष्णा इंटरप्राइजिज के उत्पाद जॉयस्टार की पूरे भारत में ब्रांड एंबेसडर बनने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।