हरियाणा में 22 साल बाद छात्र संघ चुनाव,काॅलेजों में कड़ी सुरक्षा
Today News
हरियाणा 22 साल बाद बुधवार को छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। सुबह 9 बजे से 287 कॉलेजों और 11 यूनिवर्सिटी में 9 बजे बैलेट पेपर से मतदान शुरू हुआ। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छोड़कर बाकि सभी छात्र संगठन इसके विरोध में हैं। चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। शाम पौने छह बजे तक सभी 293 कॉलेज और यूनिवर्सिटियों की कार्यकारी विद्यार्थी परिषद में जगह बनाने वाले विजेताओं की तकदीर तय हो जाएगी। वैसे विजेताओं के नाम हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही उजागर हो सकेंगे।
चुनावी की प्रणाली इस प्रकार से होगी
छात्र वोटर अपने वोट से सीआर चुनेंगे। मतदान के बाद इसकी काउंटिंग होगी।नतीजों की घोषणा के बाद सीआर की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के अलावा पांच एग्जीक्यूटिव मेंबरों का चुनाव होगा। यह पूरी प्रक्रिया 4 बजे तक पूरी हो जाएगी। सुबह 9 बजे से 2 बजे तक सीआर का मतदान होगा। इसके बाद काउंटिंग होगी।