सत्ता के नशे में चूर खट्टर सरकार उतरी आई तानाशाही पर : कुलदीप बिश्नोई
Hisar News
आदमपुर । केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर खट्टर सरकार तानाशाही पर उतर आई है। निजीकरण के विरोध में हड़ताल कर रहे रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत करने की बजाय 172 चालक-परिचालकों को नौकरी से निकालने का फैसला सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है। लोगों को रोजगार देने की बजाय कर्मियों को नौकरी से निकालना ही खट्टर सरकार की पहचान रही है और पिछले 4 वर्षों में विभिन्न विभागों से कच्चे-पक्के लगभग 50 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। पूरे प्रदेश में रोडवेज का चक्का जाम है और प्रदेशवासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।