टुडे न्यूज़हिसार
कालीरावण गांव के लोग कर्ण राणोलिया के नेतृत्व में हुए भाजपा
जिले के गांव में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन कर्ण सिंह राणोलिया ने कालीरावण गांव में दौरे किए और कार्यकर्ताओं से रुबरु हुए।

हिसार टुडे
जिले के गांव में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन कर्ण सिंह राणोलिया ने कालीरावण गांव में दौरे किए और कार्यकर्ताओं से रुबरु हुए। इस दौरान कालीरावण गांव के पूर्व सरपंच महाबीर हरीजन अपने परिजनों तथा साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। चेयरमैन कर्म सिंह राणोलिया ने कहा कि हरियाणा में आने वाले समय में मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी और प्रदेश में भाजपा की 85 सीटे जीत कर आएगी। इस मौके पर प्रभु कस्वा सरपंच कालीरावण, देवी लाल विजय पाल, जिले सिंह, कुलदीप,ओम, राजा खिच्चड, कर्मा, विजेद्र सहित अन्य लोग शामिल थे।