टुडे न्यूज़हरियाणाहिसार
ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम के महंत राजेश्वरानंद संत सुरक्षा मिशन हरियाणा के जिला अध्यक्ष बने
स्थानीय कैमरी रोड स्थित ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में आयोजित भजन सत्संग में आश्रम के संचालक श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन ओमानंद महाराज के सुपुत्र व मौजूदा गद्दीनशीन महंत राजेश्वरानंद महाराज को संत सुरक्षा मिशन हरियाणा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

हिसार टुडे।
स्थानीय कैमरी रोड स्थित ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में आयोजित भजन सत्संग में आश्रम के संचालक श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन ओमानंद महाराज के सुपुत्र व मौजूदा गद्दीनशीन महंत राजेश्वरानंद महाराज को संत सुरक्षा मिशन हरियाणा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी यह नियुक्ति संत सुरक्षा मिशन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल दहिया ने सभी श्रद्धालुओं के बीच की। महंत राजेश्वरानंद ने कहा कि वह अपने पिता श्रीश्री 1008 श्री ओमानंद मजाराज के द्वारा चलाए धर्म के कार्य व जनहित के कार्यों को उन्हीं की तरह आगे बढ़ाएंगे।
इसके अलावा जो जिम्मेवारी उन्हें दी गई है उसे वे बखूबी निभाएंगे और संत समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। इस मौके पर आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं के अलावा अजीत सिंह, कर्मवीर सिंह, राजबीर, श्रवण कुमार, कुल प्रकाश, राजेश बिश्नोई, राजेंद्र यादव, कर्मबीर, डॉ. नानकी, कपिल बढेजा, धर्मपाल, रमेश रखेजा, लवली मुंजाल, अजीत सिंह, जयबीर, सुनील सैनी, सतीश सरपंच, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।