टुडे न्यूज़हरियाणाहिसार
मनोहर सरकार का खिलाडिय़ों पर एक और चाबुक -दुष्यंत चौटाला
सरकार पुलिस भर्ती में करे खिलाडिय़ों के कोटे को बहाल

हिसार टुडे।
मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश के खिलाडिय़ों पर एक और चाबुक चलाते हुए पुलिस भर्ती में खिलाडिय़ों के कोटे पर कैंची चला दी है। पुलिस भर्ती में खेल कोटे को समाप्त करने से प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडिय़ों के पुलिस वर्दी पहनने को सपने को न केवल चकनाचूर कर दिया है बल्कि 200 से अधिक खिलाडिय़ों के रोजगार से भी वंचित कर दिया है।
प्रदेश के खिलाडिय़ों के भविष्य को देखते हुए सरकार को तुरंत प्रभाव संशोधन करते हुए खिलाडिय़ों के पहले ही जारी तीन प्रतिशत भर्ती कोटे को बहाल करे। यह मांग जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार से की है। दुष्यंत चौटाला ने आज नारनौंद हलके के गांवों में कई स्थानों पर सुख-दुख कार्यक्रम में शामिल हुए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए करीबन 7 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है परन्तु पदों की विभिन्न श्रेणियों में कहीं भी खिलाडिय़ों के लिए सीटें आरक्षित नहीं हैं। पहले पुलिस भर्ती के विभिन्न पदों पर तीन प्रतिशत पद खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित करने का प्रावधान था। मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस प्रावधान को समाप्त कर दिया है जिसका सीधा असर खिलाडिय़ों को मिलने वाले रोजगार पर पड़ा है।
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा के खिलाडिय़ों को पूर्णत: उपेक्षित कर रखा है। कभी मनोहर सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों के घोषित नकद इनाम में कटौति कर देती तो कभी जूनियर खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन राशि बंद कर दी, तो कभी शिक्षण संस्थाओं में दाखिलों में खिलाडिय़ों को दी जाने वाली अंकों की छूट को समाप्त कर दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह को भी बार-बार रद्द कर देकर उन्हें अपमानित कर रही है। जेजेपी नेता ने कहा कि खिलाडिय़ों के हर क्षेत्र में खट्टर सरकार अंडग़ा अटका रही, उससे सरकार की खिलाडिय़ों के प्रति दुर्भावना, पूर्वाग्रह और द्वेषपूर्ण मंशा जाहिर हो रही है। जोकि न तो प्रदेश के हित में है और न ही खिलाडिय़ों के। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार बिना किसी ना-नुकर के घोषित इनाम की राशि दे, जूनियर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि, दाखिलों में अंकों की छूट व पुलिस भर्ती में खिलाडिय़ों के आरक्षित सीटें बहाल करे।