टुडे न्यूज़मनोरंजन
संगीत नृत्य एवं थियेटर की कार्यशाला 10 को सिवानी बोलान में : सोनाली
हरियाणा कला परिषद एवं शिक्षा विभाग की तरफ राज्य के 22 जिलों में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम

हिसार टुडे।
हरियाणा कला परिषद एवं शिक्षा विभाग की तरफराज्य के 22 जिलों में संगीत नृत्य और थिएटर की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। ये आयोजन 10 जून तक चलेगा। हिसार जिले की कार्यशाला जिले के सिवानी बोलान गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होगी। नृत्य की इस वर्कशॉप के कोरियोग्राफर संजय कायत व काजल हैं।
हरियाणा कला परिषद की हिसार जोन की निदेशक सोनाली फोगाट ने बताया कि हरियाणा कला परिषद का यह सराहनीय कदम है। यह वर्कशॉप केवल सरकारी स्कूलों में लगाई गई है ताकि ग्रामीण आंचल के बच्चे भी जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, उनको भी हरियाणवी संस्कृति से अवगत कराया जाए।
सरकारी स्कूल के बच्चे इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हें हमारे प्रसिद्ध लोक नृत्य लोकगीत व ड्रामा की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरा आयोजन 1 जून से शुरू हुआ और यह 10 जून तक चलेगा। इस कार्यशाला का समापन 10 जून को होगा।
उन्होंने बताया कि हिसार डिवीजन के तहत आने वाले सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद, हिसार और चरखी दादरी जिलों में ये आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण आंचल में पढऩे वाले बच्चों से अनुरोध किया कि वे इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों ताकि उन्हें हमारी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिले।