काली और सफेद शादी
गोलू अपनी मां के साथ एक शादी समारोह में गया
गोलू: दुल्हन ने सफेद पोशाक क्यों पहनी है
मां क्योंकि सफेद खुशी का रंग है और आज उसकी जिंदगी का सबसे ज्यादा खुशी का दिन है।
गोलू कुछ देर खामोश रहा और फिर बोला: तो फिर दुल्हे ने काले रंग की पोशाक क्यों पहन रखी है।
टीचर क्लास में स्टूडेंट्स से पूछते हैं नाड़े को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? स्टूडेंट: पीएचडी। टीचर: क्या मतलब ? स्टूडेंट:पाजामा होल्डिंग डिवाइस।
इंटरकास्ट शादी हो सकती है
हाथी (चींटी से) : मैं तुमसे प्यार करता हूं। चींटी : मैं भी तुमसे प्यार करती हूं।
हाथी : फिर शादी से क्यों मना करती हो? चींटी : मैं तुमसे कितनी बार कह चुकी हूं कि मेरे घर में इंटरकास्ट शादी हो सकती है, लेकिन इंटर साइज नहीं!
सिनेमा में फिल्म चल रही थी
सिनेमा हाल में घने अंधेरे में फिल्म चल रही थी।
एक महिला ने दर्दभरी आवाज लगाई…क्या यहां कोई डॉक्टर है
महिला की पुकार सुनकर एक साथ कई हाथ खड़े हो गए। रोशनी जली तो महिला ने अपनी बेटी को खड़ा करते हुए कहा क्या कोई डॉक्टर हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही उसकी बेटी को डेट पर ले जाना।