सैमिनार में शिक्षकों को नई तकनीक के बारे में जागरूक करती विशेषज्ञा।
Hisar Today | हिसार
ऑक्सफॉर्ड कंपनी के तत्वाधान में सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल में एक दिन की शिक्षकों की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में गु्रप के सभी स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान ग्रुप के मेनब्रांच हिसार स्कूल प्राचार्या रितू आंचल ने कहा कि आधुनिक दौर में आए दिन शिक्षा के क्षेत्र में नई नई शैक्षणिक विधियां प्रचलित हो रही जिनको अपनाना प्रत्येक शिक्षक का परमावश्यक कर्तव्य है ताकि उनके द्वारा शिक्षित विद्यार्थी सुगम एवं बेहत्तर बन जाए।
उन्होंने कहा कि गु्रप निदेशक अनिल मान व चेयरपर्सन ऊषा मान द्वारा शिक्षा को नए अयाम देने के लिए जो प्रयास किए जा रहे है वो सराहनीय है इससे अन्य संस्थानों को भी प्रेरणा मिलेगी जिससे प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी नई तकनीक से उर्जामान होकर अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेगा। सैमिनार में कंपनी की ओर से पहुंची विशेषज्ञा सोनिया रेलिया ने बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर शिकरत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्कशॉप का उदेश्य शिक्षकों को नए नए शैक्षणिक तरीकों की जानकारी देना है ताकि वह इसे
अपना कर इन गतिविधियों में विद्यार्थियों को सम्मिलित करे जिससे विद्यार्थी का ज्ञान स्थाई हो जाएगा और उसे अपना लक्ष्य प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर स्कूल उपप्राचार्या संदीप लता, गीतांजलि , आदमपुर प्राचार्या वैशाली गोदारा, टोहाना किंडर गार्टन प्रधानाचार्य हरमीत कौर, नर्चरफन प्राचार्या मिनाक्षी, टॉडलर वल्र्ड प्राचार्या शालू, हिसार, आदमपुर व टोहाना स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।