टुडे न्यूज़भिवानी
वन मण्डल कार्यालय के बाहर मांगों के समर्थन में बैठे मजदूर
वन मण्डल अधिकारी के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

भिवानी। अपनी मांंगों के समर्थन में वन मजदूरों ने मण्डल कार्यालय के सामने धरना देकर वन मण्डल अधिकारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। मजदूरों ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार धरने प्रदर्शन किए हैं लेकिन उनकी मांगे आज भी ज्यों की त्यों हैं उनकी मांगे ना तो सरकार मान रही है और ना ही विभागों में बैठे अधिकारी। आज लोहारू रेंज के मजदूर धरने पर बैठे। धरने की अध्यक्षता हवा सिंह ने व संचालन लालचंद ने किया। जिला प्रधान महेंद्र व सचिव नरेंद्र ने बताया कि 31 मई से अब तक तीन बार मजदूर भाजपा सांसद धर्मबीर से मिल चुके हैं, लेकिन मजदूरों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है।
ये हैं मांगे ।
कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बावजूद भी मजदूरों को नियमित नहीं किया जा रहा है उनकों नियमित करने, ऐरियर दिए जाने, वन मजदूरों को हाजिरी कार्ड दिए जाने, श्रम कानून लागू किए जाने, पीएफ व ईएसआई लागू करने, वन मजदूरों को कुशलता के आधार पर वेतनमान देने, बढ़ा हुआ वेतन लागू करने सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।
धरने पर बैठे मजदूरों को सम्बोधित करते हुए राज्य उप प्रधान करतार गे्रवाल ने कहा कि सरकार का मजदूरों के प्रति बेरूखी रवैया है। मजदूरों को एकजुट होकर लम्बा संघर्ष करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर ईश्वर, गुलाब, मीर ङ्क्षसह, राजेश, हवा सिंह, लालचंद, नरेद्र जिला सचिव, महेंद्र जिला प्रधान, रामकरण, पूर्ण सहित अनेक वन विभाग के मजदूर उपस्थित थे।