टुडे न्यूज़भिवानी
पहले दुश्मन से जंग की, अब प्रदुषण से जंग करेंगे
एक विचार-एक सोच हरियाणा की शक्ति भाईचारा मंच द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण एवं पौधारोपण जागरूकता अभियान

हिसार टुडे।भिवानी
एक विचार-एक सोच हरियाणा की शक्ति भाईचारा मंच द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण एवं पौधारोपण जागरूकता अभियान को स्थानी नेहरू पार्क के शहीद स्मार्क के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभियान के अपना समर्थन देते हुए पूर्व सैनिकों व पूर्व सेना अधिकारियों ने कहा कि सेना में रहते हुए दुश्मन से जंग की थी और अब सेवानिवृत के बाद वे प्रदुषण से जंग करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन मंच की संस्थापक सदस्य जितेन्द्र धारीवाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुहाड़ से अध्यापक रमेश कुमार शास्त्री, बडाला स्कूल से संस्कृत अध्यापिका एवं मंच पोलीथीन मुक्त अभियान की प्रभारी कल्पना, जिला प्रभारी सुष्मलता, भिवानी-रोहतक प्रभारी प्रियंवदा सारसर, पूर्व एएसआई शेखर शर्मा, धर्मवीर नागर, कैप्टन सुरेश परमार, डा. मधू शर्मा ने पर्यावरण को लेकर अपने-अपने विचार रखे तथा हवलदार सुभाष जांगड़ा व दफेदार नरेन्द्र के बच्चे के जन्मदिन पर पौधा भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान रमेश कुमार शास्त्री व कल्पना ने संयुक्त रूप से पौधारोपण और जलसंरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज बढ़ती हुई तप्त ने निजात पाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती हुई जल की समस्या को ध्यान में रखते हुए हमें जल को व्यर्थ नहीं बहने देना चाहिए। एएसआई शेखर शर्मा ने कहा बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदुष्ण को रोकने के लिए स्वयं जागरूक होना
होगा। हमें पोलीथीन के प्रयोग को बंद करना होगा। मंच के अभियान को सुबेदार मेजर हरिकिशन शर्मा, सुबेदार प्रदीप, रसलदार मेजर धर्मपाल, सुबेदार प्रीतम, सुबेदार ओमप्रकाश] हवलदार ओमप्रकाश, रेशमा व कृष्णा समेत मंच के सभी सदस्य व सेना से सेवानिवृत अधिकारिगण मौजूद थे।